WI vs ENG: जेसन होल्डर पर बैन के बाद,तीसरे टेस्ट में यह बना वेस्टइंडीज का कप्तान

Updated: Tue, Feb 05 2019 10:54 IST
Twitter

5 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लुसिया में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। 

दूसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवररेट के चलते आईसीसी ने कप्तान जेसन होल्डर पर एक टेस्ट मैच का बैन लगाया है। जिसके चलते वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। मेजबान कैरेबियाई टीम के पास इस समय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। 

इससे पहले नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी की थी। इस दौरान होल्डर चोटिल थे। 

होल्डर की जगह तेज गेंदबाज कीमो पॉल को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वहीं अल्जारी जोसेफ को भी टीम में मौका मिला है। दूसरे टेस्ट मैच के बीच में अल्जारी की मां का निधन हो गया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज़, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल, केमार रोच, ओसाने थॉमस, जोमेल वार्रिकान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें