'द्रविड़, धवन और सैमसन का करियर तबाह कर दिया', क्रुणाल पांड्या पर जमकर बरस रहे हैं फैंस

Updated: Fri, Jul 30 2021 12:06 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने तीसरे टी20 मैच में आराम से भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज़ी कमजोर नजर आई और नतीजा ये रहा की श्रीलंकाई टीम ने भारत को आसानी से सीरीज हरा दी।

इस सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में भारत के पास खेलने के लिए केवल पांच बल्लेबाज ही मौजूद थे, क्योंकि भारतीय टीम के आठ सदस्यों को कुणाल पांड्या के अलावा आइसोलेशन में रहना पड़ा था। क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है।

ट्विटर पर फैंस का मानना ​​है कि यह क्रुणाल पांड्या की गलती है क्योंकि इस ऑलराउंडर के कोविड पॉज़ीटिव पाए जाने के बाद ही आठ अन्य खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में जाना पड़ा था। सोशल मीडिया पर फैंस बड़े पांड्या पर काफी भड़के हुए हैं और कई यूज़र्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि क्रुणाल ने एक झटके में कोच राहुल द्रविड़, शिखर धवन और संजू सैमसन का करियर बर्बाद कर दिया है।

आइए देखते हैं कि फैंस क्रुणाल को सोशल मीडिया पर किस तरह से फटकार लगा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें