BAN vs IND : टीम इंडिया में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल

Updated: Fri, Dec 09 2022 12:10 IST
Cricket Image for BAN vs IND : टीम इंडिया में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, कुलदीप यादव तीसरे वनडे के लिए टी (Image Source: Google)

India vs Bangladesh: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब तीसरा वनडे मैच सिर्फ एक औपचारिक मैच होगा। हालांकि, इस तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है।

इस बात का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 दिसंबर 2022 को यानि आखिरी मैच से एक दिन पहले किया। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया एडवाइजरी में लिखा है, 'भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान दूसरे ओवर में अपने अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया। वो फिलहला विशेषज्ञ परामर्श के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।'

आगे इस एडवाइजरी में कहा गया है, 'तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न का शिकार हो गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई। कुलदीप को फिलहाल सीरीज से बाहर कर दिया गया है। साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था और वो भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुलदीप और दीपक दोनों अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने कुलदीप यादव को तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें