WATCH: बॉल ऑफ द टूर्नामेंट ? कुलदीप यादव की गज़ब गेंद ने उड़ाए बटलर के होश

Updated: Mon, Oct 30 2023 12:31 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है और अब टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में भी नंबर वन बन गई है। वहीं, इंग्लैंड की ये इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार है। इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी इंग्लिश टीम 129 रनों पर ढेर हो गई और 100 रनों से ये मैच हार गई।

इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पहले 10 ओवरों में ही 4 आउट करके इंग्लैंड को मैच में पीछे धकेल दिया था लेकिन जब कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बोल्ड किया तो इंग्लैंड की हार तय हो गई थी। कुलदीप यादव ने बटलर को एक ऐसी अविश्वसनीय गेंद डाली जिसे बॉल ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है।

इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर में, कुलदीप ने एक खूबसूरत गेंद फेंकी जो ऑफ-स्टंप के काफी बाहर पिच हुई और पड़ने के बाद ये गेंद ऐसा टर्न हुई कि सीधा मिडल स्टंप में घुस गई। बटलर इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और बस खुद को बोल्ड होता देखते रह गए। कुलदीप की इस बॉल की तुलना 2019 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम को बोल्ड की गई गेंद से कर रहे हैं। कुलदीप ने 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम को भी कुछ ऐसी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था और अब बटलर को बोल्ड करके उन्होंने बाबर आज़म की यादों को ताज़ा कर दिया है। इस गेंद के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 101 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट डेविड विली को मिले। जवाब में इंग्लैंड जब रन चेज़ के लिए उतरी तो पूरी टीम 34.5 ओवरों में 129 के स्कोर पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए। उन्होंने 46 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मलान ने 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें