CT Final: कुलदीप यादव ने 8 गेंदों में पलट दिया फाइनल का रुख, रचिन और विलियमसन को किया आउट

Kuldeep Yadav 2 Wickets in 8 Balls: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) क फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें कीवी टीम ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन कुलदीप यादव ने सिर्फ 8 गेंदों में 2 विकेट चटकाकर भारत की मैच में वापसी करवा दी।
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने आलोचकों को चुप कराते हुए सबसे पहले खतरनाक दिख रहे रचिन रविंद्र को मैजिकल डिलीवरी डालकर क्लीन बोल़्ड किया और उसके बाद अगले ओवर में कीवी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ केन विलियमसन को कॉट एंड बोल्ड कर दिया। कुलदीप को रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में गेंद थमाई और ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने भारत को रचिन रविंद्र का विकेट दिलवा दिया।
ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी जो गुगली थी। रविंद्र इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और क्रीज के अंदर से ही उसे डिफेंड करने की कोशिश की और गेंद को मिस करते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। रचिन ने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन को खुद की गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। विलियमसन ने कुलदीप की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की मगर गेंद ने उनके बल्ले का लीडिंग एज लिया और कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर आसान सा कैच पकड़कर कीवी टीम को एक तगड़ा झटका दिया।