VIDEO: 47 साल के संगाकारा ने 46 बॉल में लगाई सेंचुरी, फैंस को दिलाई पुराने टाइम की याद

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 2025 में खेले गए 13वें मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। इस हार के साथ ही इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई। श्रीलंका की जीत के नायक रहे 47 साल के कुमार संगाकारा जिन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में शानदार शतक लगाया।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में संगाकारा ने 47 गेंदों में 106* रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनकी इस स्टाइलिश पारी को देखकर फैंस को पुराने समय की याद आ गई। संगाकारा की इस पारी की कुछ झलकियां आप नीचे देख सकते हैं।
कुमार संगाकारा आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट के निदेशक के रूप में काम करेंगे, इससे पहले चार सीज़न के लिए फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसे में जिस फॉर्म में संगाकारा चल रहे हैं वो चाहेंगे कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज भी आगामी सीजन में बल्ले से कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करें।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर रायपुर में हुए इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड मास्टर्स ने अपने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए फिल मस्टर्ड ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 50 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। इसके बाद जीत के लिए 147 रनों का पीछा करते हुए, श्रीलंका ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाया और संगाकारा के शतक के चलते आसानी से इस लक्ष्य को मात्र 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। संगाकारा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।