कुंबले-बिन्नी के रिकॉर्ड पर मंडरा रहा है खतरा, ये तीन खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में कर सकत हैं यह कारनामा

Updated: Mon, Jun 16 2025 18:21 IST
Image Source: Google

Most Wickets At Leeds By Indian Bowler Record: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले(Headingley) में खेला जाएगा, जहां भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इस बार बुमराह(Jasprit Bumrah), सिराज(Mohammad Siraj) और जडेजा(Ravindra Jadeja) जैसे गेंदबाज एक खास माइलस्टोन के बेहद करीब हैं। तीनों ने यहां पहले भी मैच खेला है और इस बार उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

लीड्स में टीम इंडिया का कमजोर रिकॉर्ड
हेडिंग्ले का मैदान भारत के लिए ज्यादा यादगार नहीं रहा है। अब तक यहां टीम इंडिया ने 7 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ दो में जीत मिली है एक 1986 में और दूसरी 2002 में। इसके अलावा 4 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

तीन खिलाड़ी, एक जैसा मौका
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा तीनों ने 2021 में लीड्स में एक-एक टेस्ट खेला है और संयोग से सभी के नाम 2-2 विकेट हैं। अगर इस सीरीज के पहले टेस्ट में ये तीनों खेलते हैं और 6-6 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह लीड्स में भारत के टॉप विकेटटेकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे।

अब तक लीड्स में ये हैं टॉप विकेटटेकर
इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन दिग्गजों रोजर बिन्नी, गुलाम अहमद और अनिल कुंबले के नाम है। तीनों ने यहां 7-7 विकेट लिए हैं। बिन्नी ने 1986 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि कुंबले ने 2002 में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

लीड्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़:

  1. रोजर बिन्नी – 7 विकेट
  2. गुलाम अहमद – 7 विकेट
  3. अनिल कुंबले – 7 विकेट
  4. कपिल देव – 6 विकेट
  5. बीएस चंद्रशेखर – 5 विकेट
  6. सुभाष गुप्ते – 4 विकेट
  7. हरभजन सिंह – 4 विकेट
  8. मनिंदर सिंह – 4 विकेट
  9. मोहम्मद शमी – 4 विकेट

कप्तान गिल और बाकी टीम के लिए नई पीच कंडीशन
भारत की मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने लीड्स में पहले कभी टेस्ट नहीं खेला, जिनमें कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं। बुमराह, सिराज, जडेजा, ऋषभ पंत और केएल राहुल को छोड़कर बाकी टीम के लिए यह नया अनुभव होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें