रोहित शर्मा अब टीम इंडिया में नहीं बना पाएंगे जगह, गुजरना होगा इस टेस्ट प्रकिया से

Updated: Mon, Nov 07 2016 00:59 IST

7 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। अनिल कुंबले के कोच बनने से भारतीय क्रिकेट में कई प्रयोग किए गए हैं। एक तरफ जहां कुबले पांच गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरने की रणनीति को कायम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुंबले ने चोटिल हुए खिलाड़ियों की टीम मे वापसी करने को लेकर नया प्रयोग करना शुरू किया है।

VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान

कुंबले के मुताबिक अब चोटिल हुए खिलाड़ियों को सीनियर टीम  में वापसी करने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी फिटनेस दिखाने के साथ – साथ फॉर्म को भी दिखाना होगा। आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी चोटिल हुए  हैं जो टीम इंडिया का स्थाई रूप से सदस्य थे। अभी हाल ही रोहित शर्मा भी चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।

ना किरण मोरे, ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज

ऐसे में कुंबले ने खासकर केएल राहुल के चोटिल होने के बारे में कहा है कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल अच्छे फॉर्म में होने के बाद चोटिल हो गए हैं। इसके साथ – साथ कुंबले ने रोहित और शिखर धवन के चोट को भी दुर्भाग्य माना है।

डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत

गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में 9 नवंबर से खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2016 में हुआ ऐतिहासिक कारनामा, राहुल द्रविड़ के चहेते खिलाड़ी ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें