SL vs ZIM: कुसल परेरा और कामिल मिशारा की तूफानी पारी से श्रीलंका ने जीता सीरीज, जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया

Updated: Sun, Sep 07 2025 21:05 IST
Image Source: X

SL vs ZIM 3rd T20 Highlights: हरारे में खेले गए सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत ली। जिम्बाब्वे की ओर से तड़िवनाशे मारुमानी ने शानदार 51 रन बनाए, लेकिन कामिल मिशारा ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन और कुसल परेरा ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोककर श्रीलंका को आसान जीत दिला दी।

रविवार(7 सितंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 191/8 पर रोका। जवाब में श्रीलंका ने महज 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। तड़िवनाशे मरुमानी ने 51 रन की पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स 11 गेंदों में 23 रन और कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके अलावा रयान बर्ल (26) और तशिंगा मुसकिवा (18) ने भी तेज खेल दिखाया और टीम को 191 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से दुशन हेमंथा ने 3 विकेट लिए, जबकि चमीरा ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आक्रामक अंदाज दिखाया। पथुम निसानका (33) और कुशल मेंडिस (30) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल परेरा ने मोर्चा संभाला और टीम को आसानी से जीत दिलाई। मिशारा ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जबकि परेरा ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन ठोके।

Also Read: LIVE Cricket Score

जिम्बाब्वे के गेंदबाज पूरी तरह बेअसर साबित हुए। केवल सिकंदर रजा और ब्रैड इवांस को एक-एक सफलता मिली। श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सीरीज  2-1 से अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें