IPL डेब्यू मैच में चमके रवि बिश्नोई, खतरनाक ऋषभ पंत को बनाया पहला शिकार

Updated: Sun, Sep 20 2020 22:06 IST
Image Credit: BCCI

अंडर-19 विश्व कप में अपनी चमक बिखेरने वाले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने पहले आईपीएल मैच में भी प्रदर्शन से प्रभावित किया। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे बिश्नोई ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के दो मजबूत स्तंभों, ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने किफायती गेंदबाजी की और इन दोनों को हाथ नहीं खोलने दिए।

बिश्नोई ने अपने पहले आईपीएल मैच में चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया और यह विकेट पंत का था। पंत को बिश्नोई ने खासा परेशान किया। पंत लगातार बिश्नोई की गुगली पढ़ नहीं पा रहे थे और अंतत: गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प में जा लगी।

बिश्नोई के स्पैल से टीम भी काफी खुश दिखी और डगआउट में बैठ कोच अनिल कुंबले के चेहरे पर बिश्नोई के प्रति प्रसन्नता साफ देखी जा सकती थी। मैदान पर भी खिलाड़ियों ने बिश्नोई को शाबाशी दी।

बिश्नोई इसी साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्व कप से चर्चा में आए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए थे जो अंडर-19 विश्व कप में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट हैं।

बिश्नोई शुरू से ही उन युवा खिलाड़ियों की सूची में हैं, जिन पर सभी की नजरें हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें