VIDEO: काइल जैमीसन ने उड़ाई शुभमन गिल की डिफेंस की धज्जियां, कमजोरी पकड़कर पहली गेंद पर किया OUT
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाल गेंदबाज बन गए हैं। कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय ओपनर शुभमन गिल को आउट कर यह कीर्तिमान बनाया। गिल की कमजोरी पकड़ चुके जैमीसन ने इस टेस्ट मैच में लगातार दूसरी बार उन्हें अपना शिकार बनाया। जैमीसन ने दूसरी पारी के अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही यह कमाल किया।
जैमीसन ने लेंथ गेंद डाली, जिसे गिल ने खड़े-खड़ खेलने की कोशिश की और ज्यादा पैर नहीं चलाए। वह डिफेंसिव अंदाज में गेंद रोकने को रोकना चाहते थे, लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़कर अंदर आई और बल्ले-पैड के गैप में से निकलकर स्टंप्स पर जा लगी।
पहली पारी में भी गिल ने जैमीसन की अंदर आती हुई गेंद पर आउट हुए थे। ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ गेंद को वह डिफेंड करने गए थे, लेकिन बैट औऱ पैड के बीच बड़ा गैप बन गया, और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्टंप्स से टकराई थी।
पहली पारी में गिल ने 52 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 63 रन हो गई है। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 296 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए।