काइल जैमीसन को टीवी अंपायर के फैसले पर सवाल उठाना पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Updated: Wed, Mar 24 2021 23:44 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ((Kyle Jamieson)) पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा है। आईसीसी ने एक बयान में बताया कि जैमीसन को मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

जैमीसन पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। जैमीसन ने बांग्लादेश की पारी के 15वें ओवर के दौरान टीवी अंपायर के फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था।

जैमीसन ने अपने ऊपर लगे आरोप और जुर्माने को स्वीकार किया, जिसके बाद इस मामले में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। उन पर जुर्माना मैच रेफरी जेफ क्रोव ने लगाया था।

जैमीसन ने अपने फॉलोथ्रू में बांग्लादेश की पारी के 15वें ओवर में बल्लेबाज तमीम इकबाल का एक शानदार कैच लपका। अंपायर ने भी इस कैच के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया।

हालांकि मैदानी अंपायर ने इस पर थर्ड अंपायर की राय लेना सही समझा। इसके बाद टीवी अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए तमीम इकबाल को नॉट आउट करार दिया और इस पर जैमीसन ने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया।

जैमीसन पर यह आरोप मैदानी अंपायर क्रिस गफाने और क्रिस ब्राउन तथा तीसरे अंपायर वाइने नाइट और चौथे अंपायर एश मेहरोत्रा ने लगाए थे।

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में कप्तान टॉम लाथम (नाबाद 110) के मैच जिताऊ शतक की बदौलत बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें