IPL 2023: 3 बड़े नाम जो सस्ते में फ्रेंचाइजी को गए मिल, एक बन सकता है हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट

Updated: Tue, Dec 27 2022 17:59 IST
Kyle Jamieson

IPL Mini Auction 2023: आगामी आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन पूरा हो चुका है। सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमें बना ली है। ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों को करोड़ों मिले, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 बड़े नामों के बारे में जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने सस्ते में अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

केन विलियमसन (Kane Williamson): कीवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के हो चुके हैं। जी हां, मिनी ऑक्शन में कैप्टन कूल केन को GT ने महज़ 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। पिछले साल केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्हें ऑरेंज आर्मी ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। केन के रूप में अब गुजरात टाइटंस के पास कप्तान हार्दिक का रिप्लेसमेंट आ चुका है।

काइल जेमीसन (Kyle Jamieson): न्यूजीलैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद सस्ते में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जेमीसन को CSK ने मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। साल 2021 में जेमीसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में खरीद था, लेकिन इस साल किसी ने भी उन पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसका फायदा सीएसके को मिला और उन्होंने सस्ते में एक अच्छा ऑलराउंडर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: J,J,J की तिकड़ी मचाएगी तबाही, ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट XI 

एडम जाम्पा (Adam Zampa): ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ एडम जाम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ में खरीद लिया है। अब जाम्पा RR की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे। जाम्पा का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था जिस पर राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। जाम्पा साल 2020-21 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के प्राइम स्पिनर्स में से एक हैं। अब तक जाम्पा टी20 फॉर्मेट में 258 विकेट चटका चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें