RCB से जुड़ने के बाद काइल जैमीसन हुए फुस्स, सोशल मीडिया पर Memes के जरिए हो रहे ट्रोल

Updated: Thu, Feb 25 2021 13:31 IST
Image Source - Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 फरवरी को हुई आईपीएल नीलामी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 15 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन जैमीसन के हालिया प्रदर्शन को देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली एंड कंपनी को थोड़ा झटका जरूर लगेगा।

24 फरवरी को यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान पर हुए मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 215 रन ही बना सकी। 

इस मैच के दौरान हाल ही आरसीबी में करोड़ों में बिके काइल जैमीसन कीवियों की तरफ से सबसे महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में 56 रन लुटा दिए। अफसोस की बात यह रही कि गेंदबाज को कोई विकेट भी नहीं मिला।

जैमीसन की इस पस्त गेंदबाजी के बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए और ट्विटर पर उनसे जुड़े कई मीम्स देखने को मिले।

एक फैन ने जैमीसन , केन रिचर्डसन और डेनियल सैमस को कूड़े के ढ़ेर के बराबर कहा।

एक फैन ने लिखा, "जब से वो आरसीबी में शामिल हुए है तब से उनका आतंक खत्म हो गया है।"

एक फैन ने लिखा कि आरसीबी ने अपने सारे पैसे बर्बाद कर दिये।

आईपीएल की शुरूआत 12 अप्रैल के आसपास होगी और आरसीबी ने इस बार नीलामी में कुछ नए चेहरों को शामिल किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान कोहली इस बार अपने खिलाड़ियों को किस तरह इस्तेमाल करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें