8 पारी में सिर्फ 98 रन बना पाया है वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज,टीम के लिए बना सिरदर्द
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब फॉर्म जारी है। आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार (21 अक्टूबर) को करो या मरो मुकाबले में मेयर्स 5 गेंद में सिर्फ 1 रन ही बना पाए और बैरी मैकार्थी (Barry McCarthy) की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए।
टी-20 इंटरनेशनल में मेयर्स की पिछली 8 पारियों की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 98 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाने से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 रन और स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 रन की पारी खेली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की सीरीज में 6 रन औऱ 39 रन, वहीं न्यूजीलैंड क खिलाफ 4 रन और 1 रन और भारत के खिलाफ 14 रन की पारी खेली थी।
मेयर्स ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 21.47 की औसत से 408 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं। उनका विकेट का खाता भी खाली है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
अगर वेस्टइंडीज को सुपर 12 राउंड में जगह बना लेती है तो मेयर्स का फॉर्म वेस्टइंडीज के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।