दूसरे टेस्ट के दौरान लाबुशाने के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, इस एलीट सूची में होंगे शामिल !

Updated: Wed, Dec 25 2019 19:46 IST
दूसरे टेस्ट के दौरान लाबुशाने के नाम दर्ज होगा बड़ा रिकॉर्ड, इस एलीट सूची में होंगे शामिल ! Images (twitter)

मेलबर्न, 25 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने नंबर तीन स्थान पर अबतक 1103 रन बनाए हैं। लाबुशाने के पास गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में एलीट सूची में शामिल होने का मौका है। लाबुशाने अगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगाने में सफल होते हैं तो वह लगातार चार टेस्ट में शतक लगाने के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की एलीट सूची में शामिल हो जाएंगे।

उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन तीन बार लगातार चार पारियों में शतक लगा चुके हैं। उनके अलावा जैक फिंग्लेटन 1936 में, नील हार्वे 1949-50 में, मैथ्यू हैडन 2001-02 में और स्टीवन स्मिथ 2014-15 में लगातार चार टेस्ट में शतक लगा चुके हैं।

लाबुशाने ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 143 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें