ब्रेट ली ने बताया, ब्रायन लारा के मुकाबले सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी में क्या कमी थी

Updated: Sun, Jun 06 2021 13:20 IST
Cricket Image for ब्रेट ली ने बताया, ब्रायन लारा के मुकाबले सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी में क्या कमी (Image Source: AFP)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा है कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) और भारत के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), दुनिया के वे दो महान बल्लेबाज हैं, जिन्हें उन्होंने गेंदबाजी की है। 

ब्रेट ली ने साथ ही कहा कि सचिन के शॉट की दिशा का पता लगाना संभव था, लेकिन लारा कहीं भी अपना शॉट खेल सकते थे। 

ब्रेट ली ने आईसीसी से कहा, " जब से मैं खेल रहा था तब से सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मेरे पसंदीदा टेस्ट बल्लेबाज होंगे। ब्रायन लारा इतने तेजतर्रार थे कि वे सभी छह गेंदों को कहीं भी गेंद को मार सकते थे और सभी तेज गेंदों पर कवर ड्राइव लगा सकते थे।"

उन्होंने कहा, " लेकिन सचिन तेंदुलकर को अगर मैं स्टंप के किनारे की तरफ गेंदबाजी करता हूं, तो मुझे पता था कि वह मुझे एक्स्ट्रा कवर पर मार सकते हैं या अगर मैं सीधे ऑफ स्टंप के माध्यम से गेंदबाजी करता हूं, तो वह मेरे खिलाफ कट लगाएंगे। अगर मैं लेग स्टंप पर गेंदबाजी करता, तो भी वह मेरे खिलाफ शॉट खेलते। इसलिए, दोनों तकनीकी रूप से महान बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ मैंने खेला है। सचिन के पास एक अद्भुत क्रिकेट तकनीक, एक महान स्वभाव और एक शानदार क्रिकेट दिमाग था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें