ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहा है श्रीलंका का धाकड़ तेज गेंदबाज
9 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खतरनाक तेज गेंदबाज लसीथ मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय श्रीलंकन टीम में जगह दी गई है। मलिंगा 2016 में बांग्लादेश की मेजबानी में एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे थे। अपनी घुटने की चोट के कारण मलिंगा भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी-20 से भी बाहर हो गए थे। विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
उसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा नहीं लिया था। डेंगू के चपेट में आने की वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंकन टीम में शामिल नहीं हो सकते। चोटिल एंजेलो मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में उपथ थरंगा श्रीलंकन टीम की कप्तानी करते हुए। मैथ्यूज घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले दिनेश चांदीमल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा सुरंगा लकमल को भी बाहर किया गया है। विजय-पुजारा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 68 साल पुराना रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज चामरा कपुगेदेरा की टीम मे वापसी हुई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना आखिरी मैच खेला था। चयनकर्ताओं ने अनकैप्ड तेज गेंदबाज विकुम संजय पर भरोसा जताते हुए मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 17 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले जिलॉन्ग और एडिलेड में खेले जाएंगे।
टीम इस प्रकार है। उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेल गुणरत्ने, दिलशान मुनाविपा, कुशल मेंडिस, मिलिंडा सिरिवर्धना, सचित पथिरान, चामरा कपुगेदरा, सिकुग्गे प्रसन्ना, नुवान कुलशेखरा, इसुरू उदाना, दासुनव चनाका, लक्षण संदकन, लसिथ मलिंगा, विकम संजय।