विजय-पुजारा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 68 साल पुराना रिकॉर्ड
9 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विजय-पुजारा की जोड़ी ने भारत के लिए
9 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ हैदाराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विजय-पुजारा की जोड़ी ने भारत के लिए भारत में एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धोनी ने किया संन्यास की घोषणा
केएल राहुल (2 रन) के सस्ते में सिमटने के बाद विजय और पुजारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। इस घरेलू सीजन में यह विजय औऱ पुजारा के बीच हुई पांचवीं शतकीय साझेदारी है। इस मामले में उन्होंने विजय हजारे और रूसी मोदी की जोड़ी को पछाड़ा।
Trending
हजारे औऱ मोदी ने 1948-49 में घरेलू सीजन में चार शतकीय साझेदारी की थी।लाइव स्कोर