अजीत आगरकर ने चुनी IPL की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI, विराट कोहली को बनाया कप्तान
पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले जितवाए हैं। अजीत आगरकर ने अपना जलवा आईपीएल में भी बिखेरा है। अजीत आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। 200 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले अजीत आगरकर ने कुछ वक्त पहले अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम का चुनाव किया। अजीत आगरकर ने अपनी टीम में श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को भी शामिल किया है। वहीं विराट कोहली पर भी अच्छा खासा भरोसा जताया है।
अजीत आगरकर ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को अपनी टीम का ओपनर चुना है। गेल का साथ देने के लिए अजीत आगरकर ने वीरेंद्र सहवाग का चुनाव किया है। नंबर 3 पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना उनकी टीम में शामिल हैं। वहीं नंबर 4 पर विराट कोहली का नाम आता है।
विराट कोहली को अजीत आगरकर ने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। अजीत आगरकर ने अपनी टीम में 5 गेंदबाजों को जगह दी है। लसिथ मलिंगा के अलावा सुनील नारायण दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अजीत आगरकर की टीम में जगह बना पाए हैं।
Ajit Agarkar All time IPL XI: क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज), भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह,आशीष नेहरा।
यह भी पढ़ें: Faf को CSK से हटा सकते हो, CSK को फाफ के दिल से नहीं