WTC Points Table में मची उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर तो टीम इंडिय़ा को लगा झटका

Updated: Tue, Jul 15 2025 12:03 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की भारत पर तीसरे टेस्ट में जीत और ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर टेस्ट सीरीज में 3-0 की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 की अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की शानदार जीत के बाद उन्होंने पहले स्थान पर अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। 

ऑस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। ये सीरीज नए डब्ल्यूटीसी चक्र में ऑस्ट्रेलिया का पहला असाइनमेंट था और उन्होंने 3-0 की जीत के साथ एक मजबूत शुरुआत की। अब उनकी अगल चुनौती एशेज होगी, जो 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। इस बीच, वेस्टइंडीज अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक अन्य मुकाबले में, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत को चौथी पारी में 193 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन निचले क्रम के दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम 170 रनों पर ढेर हो गई। इस नतीजे के साथ, इंग्लैंड अब सीरीज़ में 2-1 से आगे है और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की तालिका में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है जबकि भारतीय टीम इस मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने अब तक इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया है लेकिन नतीजे उनके पक्ष में नहीं गए हैं और वो चाहेंगे कि आगे आने वाले दोनों मुकाबलों में नतीजों को भी अपने पक्ष में करें ताकि अंक तालिका में उनकी स्थिति मज़बूत हो सके। इस समय अंक तालिका में बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर है जबकि बाकी टीमों का खाता खुलना बाकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें