WTC Points Table: पहला एशेज टेस्ट जीतकर टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया की हालत भी पॉइंट्स टेबल में नाज़ुक

Updated: Sun, Nov 23 2025 09:20 IST
Image Source: Google

ट्रैविस हेड ने शनिवार (22 नवंबर) को सिर्फ़ 83 गेंदों पर 123 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में शानदार जीत दिला दी। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए 2025-26 एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट में 205 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 28.2 ओवर में पूरा कर लिया और इंग्लैंड पर 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। ​​बाएं हाथ के बैट्समैन उस्मान ख्वाजा की जगह पारी की शुरुआत करने आए हेड ने सिर्फ 69 गेंदों में शतक ठोक दिया।

बेन स्टोक्स की टीम पर पहले मैच में मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया न सिर्फ़ एशेज़ में 1-0 से आगे हो गया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल में भी अपना 100% जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक खेले गए सभी चार मैच जीते हैं और उनका 100 PCT% है। दूसरी ओर, इंग्लैंड अब 2025-27 WTC साइकिल में खेले गए छह में से तीन टेस्ट हार चुका है और उनका 36.11 PCT% है।

पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थे और हार के बावजूद वो छठे स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उनका PCT% अब 43.33 से गिरकर 36.11 हो गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम भी इस समय पॉइंट्स टेबल में खुद को चौथे नंबर पर पा रही है और अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट जीतने में असफल रहे तो उनका 54.17 PCT% और नीचे चला जाएगा और आगे चलकर ये फाइनल की राह में रोड़ा बन सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर एशेज के पहले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में, शनिवार को हेड के अपनी बैटिंग से सुर्खियां बटोरने से पहले, बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क सुर्खियों में छाए रहे। इस महान पेसर ने टेस्ट मैच के पहले दिन सात विकेट लेकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने में मदद की और फिर शनिवार को दूसरी पारी में उन्होंने तीन और इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। डेब्यूटेंट ब्रेंडन डॉगेट ने भी तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया और स्कॉट बोलैंड ने 11.4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। एशेज सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 4 से 8 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। ये डे-नाइट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें