Latest WTC Points Table : SA को 281 रनों से रौंदकर न्यूजीलैंड बनी टेबल टॉपर, अब ऐसा दिखता है पॉइंट्स टेबल

Updated: Wed, Feb 07 2024 12:11 IST
New Zealand Team

WTC 2023-25 Points Table: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बे ओवल में खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों के बड़े हराकर मैच अपने नाम कर लिया। दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इसी के साथ उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फायदा हुआ है।

टेबल टॉपर बनी न्यूजीलैंड की टीम

दरअसल, साउथ अफ्रीका पर मिली विशाल जीत के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच चुकी है। इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

बात करें अगर भारतीय टीम को तो उन्हें भी एक पायदान का नुकसान सहना पड़ा है और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड से मिली बड़ी हार के बाद सातवें स्थान पर लुढ़क गई है। इसके अलावा चौथे, पाचवें और छठे पायदान पर बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम मौजूद है।

ये भी पढ़ें: Kane Williamson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में ठोके शतक, बना डाले कई खास रिकॉर्ड्स

गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सर्कल में न्यूजीलैंड ने अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 2 जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 मैच खेल चुकी है और उनके नाम 6 जीत और 3 है। भारत ने 6 मैच खेले हैं और उन्होंने 3 जीत और 2 हार का सामना किया है। मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जो कि पॉइंट्स टेबल को आगामी समय में प्रभावित करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें