Advertisement
Advertisement
Advertisement

Kane Williamson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में ठोके शतक, बना डाले कई खास रिकॉर्ड्स

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक ठोककर कई सारे रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है।

Advertisement
Kane Williamson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में ठोके शतक, बना डाले कई खास रिकॉर्ड्स
Kane Williamson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में ठोके शतक, बना डाले कई खास रिकॉर्ड्स (Kane Williamson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 06, 2024 • 02:48 PM

Kane Williamson Records List: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA 1st Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने रनों का अंबार लगाकर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। इस मुकाबले में विलियमसन ने दोनों ही पारियों में जबरदस्त सेंचुरी ठोकी। उन्होंने पहली इनिंग में 289 गेंदों पर 118 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 132 गेंदों पर 109 रन बना डाले। ऐसा करके विलियमसन कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शुमार करा चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 06, 2024 • 02:48 PM

सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ की खास लिस्ट में हुए शामिल

Trending

केन विलियमसन सचिन तेंदुलकर और स्टीव स्मिथ के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 31 शतक जड़ने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 165 टेस्ट पारियों में ये कारनामा किया था। अब न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमन 170 पारियों में ये कारनामा करके स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक

केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी इनिंग में शतक ठोककर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 44वां शतक पूरा किया है। गौतरलब है कि अब केन मौजूदा बल्लेबाजों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 शतक ठोके हैं।

Advertisement

Read More

Advertisement