Latest WTC Points Table: WI को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंचा NZ, टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी नीचे

Updated: Mon, Dec 22 2025 10:01 IST
Image Source: Google

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 की अंक तालिका में इस हफ्ते बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 323 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली और इसके साथ ही WTC स्टैंडिंग में मजबूत छलांग लगाई। नए WTC साइकिल की अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रही कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

दो जीत और एक ड्रॉ के दम पर न्यूजीलैंड अब तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जहां उसने भारत और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। ये 2-0 की सीरीज जीत खास तौर पर न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से संभव हो पाई। कॉनवे ने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले न्यूजीलैंड बल्लेबाज बने। वहीं लैथम ने भी दो शानदार शतक जमाए। इस तरह कॉनवे और लैथम की जोड़ी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर सीरीज को दो मैच बाकी रहते ही अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड पहले ही पर्थ और ब्रिस्बेन में हार चुका था और अब 0-3 से पीछे हो गया है। इसके साथ ही एशेज वापस जीतने की उसकी उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गई हैं। अब इंग्लैंड को 5-0 से सीरीज हारने का खतरा भी नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया WTC 2025–27 में अब तक अजेय रहा है और लगातार छह जीत के साथ टेबल में पहले स्थान पर मजबूती से बना हुआ है। उनके खाते में पूरे 72 अंक हैं और उनका पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) 100 है। न्यूजीलैंड 36 में से 28 अंकों के साथ 77.78 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है। डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। उन्होंने अपने चार में से तीन टेस्ट जीते हैं और उनका PCT 75 है। भारत को घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारतीय टीम नौ टेस्ट में 48.15 PCT के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड सातवें स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर मौजूद हैं। WTC पॉइंट्स सिस्टम के अनुसार, जीत पर 12 अंक, टाई पर 6 अंक और ड्रॉ पर 4 अंक मिलते हैं। टीमों की रैंकिंग जीते गए अंकों के प्रतिशत के आधार पर होती है। शीर्ष दो टीमें 2027 में होने वाले WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, जबकि स्लो ओवर रेट के कारण टीमों के अंक भी काटे जा सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें