इस भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी की कप्तानी में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
गुरुवार, 29 अगस्त को, 31 साल के बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। इस बात की जानकारी सरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये दी। आपको बता दे कि बरिंदर सरन ने क्रिकेट खेलने के लिए मुक्केबाजी छोड़ दी थी। सरन ने जनवरी 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे के जरिये अपना डेब्यू किया था।
इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सरन ने कहा कि, "जैसे ही मैंने आधिकारिक तौर पर अपने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, मैं भरे दिल के साथ अपनी जर्नी को याद करता हूं। 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से, क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और शानदार अनुभव दिए हैं। तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा भाग्यशाली आकर्षण बन गई और आईपीएल फ्रेंचाइजी को रिप्रेजेंट करने के लिए दरवाजे खुल गए, जिससे 2016 में भारत को रिप्रेजेंट करने का सर्वोच्च सम्मान मिला।"
उन्होंने आगे कहा कि, "भले ही मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन बनाई गई यादें हमेशा याद रहेंगी। मुझे सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ईश्वर का सदैव आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी जर्नी में मेरा समर्थन किया है। जैसे ही मैं इस नए चैप्टर की शुरुआत कर रहा हूं, मैं क्रिकेट द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं। अंत में जैसा कि कहा जाता है, "आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती", इसलिए सपने देखते रहें।"
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 12 जनवरी को एमएस धोनी की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया और 3 विकेट अपने नाम किये। कुल मिलाकर, उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे मैच खेले और 5.34 की इकॉनमी रेट की मदद से 7 विकेट अपनी झोली में डालें। उन्होंने अपना आखिरी वनडे जून 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
इसके अलावा, बरिंदर सरन ने 20 जून 2016 को हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और 10 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। हालांकि इसके बाद उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक और T20I मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही 22 जून 2016 को खेला जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए।
सरन को आखिरी बार 28 फरवरी, 2021 को मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था। उस मैच में, उन्होंने 24 रन बनाए और 91 रन देकर एक विकेट चटकाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बरिंदर सरन ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था। इसके अलावा वो मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए भी खेले। वह गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज भी थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। उन्होंने आईपीएल में खेले 24 मैच में 9.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए।