IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, नितीश राणा की जगह 19 साल के खिलाड़ी को किया गया शामिल

Updated: Thu, May 08 2025 10:35 IST
Lhuan-dre Pretorius Replaces Nitish Rana

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच अचानक से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, RR की टीम में स्टार बैटर नितीश राणा (Nitish Rana) की जगह 19 साल के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी गई है। RR ने बताया है कि बाएं हाथ के अनुभव बैटर नितीश राणा आईपीएल के मौजूदा सीजन के बीच पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिनकी जगह स्क्वाड में 19 वर्षीय अनकैप्ड बैटर लुआन ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि लुआन को राजस्थान रॉयल्स ने पूरे 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है जो कि हाल ही में पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 2025 में धमाल मचाकर आए हैं। इस टूर्नामेंट में लुआन ने पार्ल रॉयल्स के लिए 12 मैचों में 33.08 की औसत और 166.80 की स्ट्राइक रेट से 397 रन ठोके थे। आपको बता दें कि ऐसा करते हुए वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

ये भी जान लीजिए कि इस युवा विस्फोटक बैटर के पास 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 72.66 की औसत से 436 रन, 14 लिस्ट ए मैचों में 44.38 की औसत से 577 रन और 33 टी20 मैचों में 27.60 की औसत से 911 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो धमाल मचा पाते हैं या नहीं।

बात करें अगर IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की तो वो टूर्नामेंट में अब तक अपने 12 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 3 जीत और 9 हार का सामना करते हुए सिर्फ 6 अंक हासिल किए हैं। यही वज़ह है वो पॉइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर मौजूद हैं। ऐसे में RR फैंस यही उम्मीद करेंगे कि राजस्थान की टीम अपने बचे हुए मुकाबलों में कुछ अच्छा प्रदर्शन करें और जीत हासिल करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें