टी-20 सीरीज जीतने के बाद कोहली को मिला सुकून, कहा वरदान है यह जीवन !

Updated: Thu, Jan 30 2020 16:37 IST
twitter

30 जनवरी। अपनी टीम के साथ लगातार जीत दर्ज कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जीवन को वरदान करार दिया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर नया संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'लाइफ इस ब्लेसिंग'।

हेमिल्टन में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराने के बाद कोहली ने प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने का फैसला किया और इसी दौरान उन्होंने यह पोस्ट लिखा। अपने पोस्ट में कोहली एक झील के किनारे की सीढ़ियों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि चौथा टी-20 मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। भारत की टीम ने तीनों टी-20 मैच बेहद ही शानदार ढ़ंग से जीतकर इतिहास रच दिया। कोहली की कप्तानी इस टी-20 सीरीज में उभर कर सामने आई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें