WATCH: 1 मिनट में दो बार गुल हुई स्टेडियम की लाइट, हर्षित राणा भी हुए नाराज़
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट में ज़बरदस्त वापसी की है। पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को 180 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्ले से शानदार जवाब दिया और ताजा समाचार लिखे जाने तक 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना दिए।
इस पहले दिन के दौरान दोनों टीमों के बीच मजेदार जंग देखने को मिली लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना भी घटित हुई जो अमूमन आपको क्रिकेट फील्ड पर देखने को नहीं मिलता है। दरअसल, भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान स्टेडियम की लाइट ही गुल हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस ऑस्ट्रिलया क्रिकेट का मज़ाक भी बना रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मिनट के अंदर ही दो बार बत्ती गुल होती है और खेल रोकना पड़ता है लेकिन जब दूसरी बार बत्ती गुल होती है तो गेंदबाज़ हर्षित राणा का फ्रस्ट्रेशन भी देखने को मिलता है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल औऱ रविचंद्रन अश्विन टीम में आए हैं और देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर बाहर गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। चोट के कारण जोश हेजलवुड बाहर गए हैं और स्कॉट बोलैंड की 18 महीने बाद वापसी हुई है। गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत हासिल की थी।