IPL 2021 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 9 स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे टीम का पहला मैच
9 अप्रैल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दुनियी की सबसे अमीर टी-20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत होने वाली है। पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।
हालांकि 14वें सीजन से पहले कई टीमों को झटका लगा है उनके कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह अलग-अलग है।
आरसीबी की टीम को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। टीम के 3 खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जिसमें एडम जाम्पा, फिन एलेन और डैनियल सैम्स का नाम शामिल है। जाम्पा शादी के चलते अभी भारत नहीं आए हैं, वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे, इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा एलेन क्वारंटीन में हैं और सैम्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के दो-दो खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेलेंगे। मुंबई के एडम मिलने और क्विंटन डी कॉक, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा-एनरिक नॉर्खिया क्वारंटीन की प्रकिया से गुजर रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी भी क्वारंटीन में हैं।
सबसे बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स को लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथ की सर्जरी हुई है और टीम के पहले चार मैचों में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।