लिटन दास ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे बड़े पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने

Updated: Fri, Mar 06 2020 23:15 IST
Twitter

सिलहट, 6 मार्च | लिटन दास वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तमीम इकबाल के रिकार्ड को तोड़ा है जो उन्होंने तीन दिन पहले ही बनाया था। लिटन ने शुक्रवार को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 143 गेंदों पर 176 रन बनाए। उनकी पारी में 16 चौके और आठ छक्के शामिल रहे।

लिटन ने तमीम के साथ पहले विकेट के लिए 192 रनों की विशाल साझेदारी भी की। तमीम ने इस इस पारी में नाबाद 128 रन बनाए। यह उनका लगातार दूसरा शतक है।

तमीम ने दूसरे वनडे में 136 गेंदों पर 158 रन बनाए थे। इस रिकार्ड को तीन दिन बाद ही लिटन ने तोड़ अपने नाम कर लिया। इसी के साथ लिटन वनडे में बांग्लादेश के लिए 150 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें