सचिन तेंदुलकर के घर आया नन्हा मेहमान, VIDEO शेयर कर दी जानकारी

Updated: Thu, Jul 29 2021 18:32 IST
Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सचिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं इस बीच सचिन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है। सचिन ने वीडियो में उस पूरे वाक्ये का जिक्र किया है जो आपको इमोशनल कर देगा।

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'दोस्तों क्या आपको पता है कि स्पाइक के साथ मेरी कैसे मुलाकात हुई। मेरे फॉर्महाउस के जो केयरटेकर हैं उनके बच्चे मार्केट गए थे। वहां पर उन्होंने स्पाइक को देखा। उन्होंने ये भी देखा कि स्पाइक की मां चल बसी है। तो वो स्पाइक को घर ले आए और मैंने कहा कि अब स्पाइक यहां से कहीं नहीं जाएगा और वो हमारे साथ ही रहेगा।'

सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 'स्पाइक कोई फैंसी ब्रीड नहीं है वो देशी इंडियन डॉग है। मगर वो बहुत प्यार डॉग है वो काफी खूबसूरती से बढ़ रहा है। उसे तो सिर्फ प्यार, शेल्टर और खाने की जरूरत है। उसने हमारा दिल जीत लिया है। मैं बस यही कहूंगा कि स्पाइक ने हमारी जिंदगी बदल दी है।'

बता दें कि सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें