रोसे टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की मजबूत बढ़त

Updated: Wed, Jun 03 2015 14:21 IST

4 जून/  रोसे (CRICKETNMORE) । रोसे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया की टीम 85 रन पर 3 विकेट से के स्कोर से आगे खेलने मैदान पर उतरी है। टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज पहली पारी में 145 रन ही बना सकी थी। जिसके जवाब में कैरेबियाई गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया और डेविड वॉर्नर, कप्तान माइकल क्लार्क और शॉन मार्श को सस्ते में आउट कर दिया।


लाइव स्कोर : वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया  


 

पहले दिन का हाल - विंडसर पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज की तरफ से शेन दौरीच और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम वोग्स टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर , शॉन मार्श , स्टीव स्मिथ , माइकल क्लार्क (कप्तान) , एडम वोग्स , शेन वॉटसन , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिशेल जॉनसन , मिशेल स्टार्क , नैथन लायन , जोश हेज़लवूड

वेस्टइंडीज :  क्रैग्ग ब्रथवेट , शै होप , डैरेन ब्रावो , मार्लोन सेम्युल्स , शेन दौरीच , जर्मेन ब्लैकवुड , दिनेश रामदिन (विकेटकीपर/कप्तान) , जेसन होल्डर , जेरोम टेलर , देवेन्द्र बिशु , शान्नोन गेब्रियल

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें