वन डे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 210 रन से हराया

Updated: Tue, Jun 09 2015 11:08 IST

10 जून/ एजबेस्टन (CRICKETNMORE) जॉस बटलर (129) औऱ जो रूट (104) के ताबड़तोड़ शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 210 रन से हराकर अपने वन डे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में कीवी टीम 31.1 ओवर में केवल 198 रन ही बना सकी। 

 

स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड


 टीमें:
इंग्लैंड : एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जेम्स टेलर, जो रूट, इयॉन मोर्गन (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, स्टीवन फिन, लियाम प्लंकेट, सैम बिलिंग्स, डेविड विले

न्यूजीलैंड: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रोस टेलर, कोरी एंडरसन, ग्रांट इलियट, (विकेटकीपर) ल्यूक रोंची, नाथन मैकुलम, टिम साउथी, मिशेल मैक्लेगन, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, टॉम लैथम मिशेल सेंटनर, बेन व्हीलर

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें