रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखो, रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं उठता: एबी डिविलियर्स
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर जो अफवाहें चल रही थीं, उन पर अब खुद एबी डिविलियर्स ने विराम लगा दिया है। डिविलियर्स ने रोहित के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि जब उनके पास इतना शानदार रिकॉर्ड है, तो उन्हें रिटायरमेंट की कोई जरूरत ही नहीं। उन्होंने साफ कहा कि रोहित अगर ऐसे ही कप्तानी करते रहे, तो वो वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तानों में गिने जाएंगे।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत करीब 74% है। ये अब तक के किसी भी कप्तान से कहीं ज्यादा है। अगर वो खेलना जारी रखते हैं, तो उनका नाम इतिहास के सबसे बेहतरीन ODI कप्तानों में लिखा जाएगा।"
दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने खुद साफ कर दिया कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, "मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। ऐसी अफवाहें फैलाना बंद कीजिए।"
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, "आखिर वो रिटायर क्यों होंगे? बतौर कप्तान और बल्लेबाज़, उनका रिकॉर्ड शानदार है। फाइनल में जब दबाव चरम पर था, तब उन्होंने आगे बढ़कर टीम को मज़बूत शुरुआत दी। ये वही खिलाड़ी है जिसने अपने खेल को समय के साथ बदला है। अब अगर आप देखेंगे, तो उनका स्ट्राइक रेट पावरप्ले में 115 हो गया है। पहले यह काफी कम था। यही फर्क अच्छे और महान खिलाड़ी में होता है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब रोहित शर्मा एक बार फिर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे। वहां भी फैंस को उनसे इसी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद रहेगी।