लॉर्ड्स टेस्ट: अडायर और मैकब्राइन ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम
आयरलैंड ने लॉर्ड्स, लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 4 दिन के टेस्ट मैच में जुझारूपन दिखाया है। मेहमान टीम पहली पारी में 172 के स्कोर पर सिमट गयी। वहीं मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर 524 के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। आयरलैंड अपनी दूसरी पारी में 162 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था तभी मार्क अडायर (Mark Adair) और एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए आयरलैंड की मैच में वापसी करवाई।
इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 163 (165) रन की साझेदारी करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। ये साझेदारी इंग्लैंड के विरुद्ध इंग्लैंड में मेहमान जोड़ियों द्वारा 7वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी में दूसरे स्थान पर आ गयी है। पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स और डैरेन सेमी है। उन्होंने सातवें विकेट के लिए 2012 में ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 204 रन की साझेदारी निभाई थी। वहीं एंडी मैकब्रिन और मार्क अडायर के बीच हुई यह साझेदारी आयरलैंड की तरफ से किसी भी विकेट के लिए हमारी सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी है।
इस साझेदारी को मैथ्यू पॉट्स ने 71वें ओवर की आखिरी गेंद पर अडायर को आउट करते हुए तोड़ा। अडायर ने 76 गेंद में 12 चौको और 2 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये अडायर के टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। वहीं इस मैच में मैकब्राइन और हैरी टेक्टर भी अर्धशतक जड़ चुके हैं। टेक्टर 98 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए है।
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच।