Lord's Test: ब्रॉड के 5 विकेट के बाद डकेट-क्रॉली ने जड़ा पचासा, आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की मजबूत शुरूआत

Updated: Fri, Jun 02 2023 22:38 IST
Image Source: Google

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन आयरलैंड 172 के स्कोर पर सिमट गया है। वहीं इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 152 रन बना लिए है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही ठहराया। 

आयरलैंड की तरफ से पहली पारी में पारी की शुरुआत करने जेम्स मैककोलम और पीटर मूर आये। हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5वें ओवर में मूर को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए झटका दे दिया। मूर ने 12 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान एंड्रयू बालबर्नी आये लेकिन ब्रॉड ने उन्हें सातवें ओवर की पहली गेंद पर स्लिप पर खड़े जैक क्रॉली के हाथों 0 के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर हैरी टेक्टर आये लेकिन वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए क्योंकि ब्रॉड ने उन्हें सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर 0 के स्कोर पर मैथ्यू पॉट्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। टेक्टर के आउट होने के बाद क्रीज पर पॉल स्टर्लिंग आये। उन्होंने मैककोलम के साथ चौथे विकेट के लिए 45 (90) रन की साझेदारी की। 

हालांकि लंच से कुछ देर पहले स्पिनर जैक लीच ने स्टर्लिंग को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। स्टर्लिंग के आउट होने के बाद क्रीज पर लोर्कन टकर आये। वहीं कुछ देर बाद लंच ब्रेक हो गया और आयरलैंड का स्कोर 26 ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रन था। उस समय मैककोलम 93 गेंदों में 4 चौको की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं टकर 8(9) रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के  बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 5वें विकेट के लिए 34 (55) रन जोड़े। इस साझेदारी को 31वें ओवर में ब्रॉड ने मैककोलम को आउट करते हुए तोड़ा। मैककोलम ने 108 गेंद में 5 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए कर्टिस कैम्फर उतरे। 

वहीं 36वां ओवर करने आये लीच ने टकर को पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। टकर ने 33 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। उनके पवेलियन लौट जानें के बाद क्रीज पर एंडी मैकब्राइन क्रीज पर आये। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 38 (50) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मैथ्यू पॉट्स ने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैकब्राइन को आउट करते हुए तोड़ा। मैकब्राइन ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्क अडायर उतरे। कैम्फर और अडायर ने टी ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों आठवें विकेट के लिए 20* (45) रन की साझेदारी कर चुके हैं। कैम्फर 32(70) और अडायर 8(18) रन बनाकर खेल रहे थे। आयरलैंड ने  51 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। 

तीसरे सेशन की जब शुरुआत हुई तो इंग्लैंड को जल्द ही 54वें ओवर की 5वीं गेंद पर अडायर का विकेट मिल गया। अडायर 32 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अडायर के आउट होने के बाद क्रीज पर फियोन हैंड आये। हालांकि थोड़ी देर बाद लीच ने 56वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैम्फर को बोल्ड कर दिया। कैम्फर ने 79 गेंद में 6 चौको की मदद से 33 रन बनाये। 

इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट आये। दोनों ने ही टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 10 ओवरों में बिना विकेट खोये 65 रन बना लिए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 (99) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को फियोन हैंड ने क्रॉली को आउट करते हुए तोड़ा। क्रॉली ने 45 गेंद में 11 चौको की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ओली पोप आये। इस बीच डकेट ने भी अर्धशतक पूरा किया। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 25 ओवर में एक विकेट खोकर 152 रन बना लिए है और वो आयरलैंड के स्कोर से 20 रन पीछे है। स्टंप्स के समय डकेट 60(71) और पोप 29(35) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों दूसरे विकेट के लिए 43* (52) रन की साझेदारी कर चुके है। 

 टीमें 

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें