LPL 2020: लंका प्रीमियर लीग को लगा तगड़ा झटका, गेल-मलिंगा के बाद इस खिलाड़ी ने भी लिया नाम वापस

Updated: Fri, Nov 20 2020 13:49 IST
Lpl 2020

LPL 2020: क्रिस गेल और लियाम प्लंकट के बाद इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रवि बोपारा ने भी अब लंका प्रीमियर लीग (एलीपीएल) से नाम वापस ले लिया है। बोपारा 26 नवंबर से शुरू होने वाली लीग में जाफना स्टालियोंस के लिए खेलने वाले थे।

एलपीएल के आधिकारिक ट्वीटर पर लिखा गया है, "आधिकारिक ऐलान, इंग्लैंड के क्रिकेटर रवि बोपारा (जफाना स्टालियोंस) ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस ले लिया है। वहीं हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से नाम वापस लेने वाले भारत के सुदीप त्यागी एलपीएल के लिए हमबनटोटा पहुंच गए हैं। वह इस समय क्वारंटीन में हैं।

त्यागी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "हमबनटोटा में क्वारंटीन। एलपीएल2020।" त्यागी ने भारतीय टीम के लिए चार वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। उन्होंने बीते मंगलवार को अपने संन्यास की घोषणा की थी। त्यागी के अलावा भारत के इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी भी एलपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें