VIDEO : बाउंड्री पर ललित ने किया चमत्कार, स्पाइडरमैन बनकर पकड़ा केएल राहुल का कैच

Updated: Sun, May 01 2022 18:14 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य रखा। इस मुकाबले में भी केएल राहुल का बल्ला जमकर बरसा और आउट होने से पहले उन्होंने 51 गेंदों में 77 रन बना दिए। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए उसने ललित यादव को सोशल मीडिया पर ज़ीरो से हीरो बना दिया।

ऐसा लग रहा था कि राहुल मौजूदा सीज़न का तीसरा शतक भी लगा देंगे लेकिन ललित यादव ने बाउंड्री पर करिश्माई कैच पकड़ते हुए राहुल की पारी पर विराम लगा दिया। ये घटना 19वें ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुई जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर राहुल ने कवर की तरफ फ्लैट छक्का मारने की सोची और गेंद रॉकेट की रफ्तार से जा रही थी और लगा कि शायद ये छक्का हो जाएगा लेकिन ललित ने सही समय पर सुपरमैन वाली छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया।

उनके इस कैच पकड़ने से पहले उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा था क्योंकि इस मैच की शुरुआत में ललित ने अपनी ही गेंद पर राहुल का मुश्किल कैच छोड़ा था और इसके बाद उन्होंने बाउंड्री पर मार्कस स्टोइनिस का आसान सा कैच छोड़ा था, ड्रॉप तो ड्रॉप जब गेंद उनकी तरफ जा रही थी तो वो फील्डिंग में भी कफी ढीले नज़र आए लेकिन ये कैच पकड़कर उन्होंने भरपाई कर दी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। अगर इस मैच की बात करें तो कप्तान केएल राहुल के अलावा युवा दीपक हुडा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें