VIDEO : 22 साल के आयुष ने नहीं किया राशिद खान का लिहाज़, घुटनों पर बैठकर जड़ दिया छक्का

Updated: Mon, Mar 28 2022 21:24 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ हो रहा है। जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। एक समय तो लखनऊ की टीम मुश्किलों में नज़र आ रही थी क्योंकि केएल राहुल की टीम ने पावरप्ले में ही 29 रन पर चार विकेट गंवा दी थी।

हालांकि, इसके बाद जो नज़ारा देखने को मिला उसे देखकर हर क्रिकेट फैन गदगद था। लखनऊ के लिए डेब्यू करने वाले 22 साल के आयुष बदौनी ने गुजरात के खिलाफ ऐसी बल्लेबाज़ी की जिसने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया। हुड्डा के अर्द्धशतक के बाद बदौनी ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

बदौनी ने 41 गेंदों में 54 रनों की पारी में 4 चौके और 3 बड़े-बड़े छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने टी-20 के स्पेशलिस्ट राशिद खान को भी नहीं बख्शा। बदौनी ने राशिद खान का भी लिहाज़ नहीं किया और घुटने टेककर मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्का लगा दिया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, एक युवा खिलाड़ी से छक्का खाने के बाद राशिद खान का रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। अगर बदौनी की पारी की बात करें तो राशिद खान के अलावा उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या की भी जमकर कुटाई की और एक ही ओवर में 19 रन लूट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें