LSG vs RCB- Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Tue, Apr 19 2022 11:21 IST
LSG vs RCB Cricketnmore

आईपीएल 2022 का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मंगलवार (19 अप्रैल) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि इस साल पॉइंट्स टेबल पर अब तक लखनऊ की टीम दूसरे पायदान पर काबिज़ है, वहीं आरसीबी तीसरे स्थान पर मौजूद है।

LSG vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – मंगलवार, 19 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 7: 30 बजे
जगह – डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी, मुंबई

LSG vs RCB Match Preview

लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग लाइनअप में काफी गहराई नज़र आई है, वहीं कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया है। सभी बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अनुभवी मनीष पांडे के लिए रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मार्कस स्टोइनिस गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। 

यह सीज़न आवेश खान के लिए अब तक अच्छा रहा है, इस युवा गेंदबाज़ ने लगभग हर मैच में टीम के लिए विकेट चटकाएं है। वहीं रवि बिश्नोई ने भी विपक्षी टीम पर मिडिल ओवर्स के दौरान काफी दबाव बनाया है। जेसन होल्डर अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन के दम पर आरसीबी के खिलाफ बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

बैंगलोर का टॉप ऑर्डर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहा है। हालांकि टीम की इस कमी को मिडिल ऑर्डर ने छिपाया है। शाहबाज़ अहमद और दिनेश कार्तिक ने सीज़न में अब तक शानदार बल्लेबाज़ी की है। सभी की निगाहें यंग बल्लेबाज़ सुयश प्रभुदेसाई पर रहेंगी। 

आरसीबी की बॉलिंग लाइनअप की अगुवाई हर्षल पटेल करेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा के हाथों में होगी।

LSG vs RCB: कौन होगा, किस पर भारी?

आईपीएल 2022 में दोनों ही टीमों काफी अच्छी नज़र आई हैं, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ज्यादा बेहतर और बैलेंस दिख रही है। यहीं वज़ह है इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फेवरेट मानी जा रही है।  

LSG vs RCB Head-to-Head

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीम आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के आमने सामने होंगी। यहीं कारण है दोनों टीम का हेड टू हेड का कोई भी डाटा मौजूद नहीं है।

LSG vs RCB संभावित प्लेइंग XI 

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज।

LSG vs RCB Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज - सुयश प्रभुदेसाई, मार्कस स्टोइनिस
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद
गेंदबाज- हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें