मिल ही गई गौतम गंभीर की रिप्लेसमेंट, लखनऊ सुपर जायंट्स के नए मेंटोर बने Zaheer Khan

Updated: Wed, Aug 28 2024 15:34 IST
Zaheer Khan

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, LSG को आखिरकार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की रिप्लेसमेंट मिल ही गई है और उन्होंने अपने नए मेंटोर के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम के नए मेंटोर कोई और नहीं, बल्कि भारत के दिग्गज गेंदबाज़ों में से एक जहीर खान (Zaheer Khan) हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से जहीर खान का वीडियो साझा करके अपने नए मेंटोर के नाम का खुलासा किया है। आपको बता दें कि जहीर खान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

जहीर खान के पास बतौर खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने दुनिया की सबसे मुश्किल लीग आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) जैसी टीमों के लिए कई मुकाबले भी खेले हैं। आईपीएल में उनके नाम 100 मैचों में 102 विकेट दर्ज हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि आईपीएल का पिछला सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहद खराब रहा था। साल 2022 और साल 2023 में टूर्नामेंट के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली ये टीम पिछले सीजन सातवें पायदान पर रही थी और 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत पाई थी। गौतम गंभीर ने पिछले साल मेंटोर के तौर पर टीम का साथ छोड़ दिया था जिसके बाद से उनकी कोई रिप्लमेंट लखनऊ को नहीं मिली थी, लेकिन अब जहीर खान ये पद संभालने को तैयार हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में क्या कमाल कर पाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें