IPL 2023: हिमाचल का खिलाड़ी बना लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा, 15 मैचों में चटकाए हैं 44 विकेट

Updated: Sat, Apr 15 2023 12:21 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक ओर खिलाड़ी का नाम शामिल हुआ है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज़ मयंक यादव इंजर्ड होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब उनकी जगह LSG की टीम में अर्पित गुलेरिया को जोड़ा गया है।

अर्पित गुलेरिया आईपीएल ऑक्शन 2023 में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन सीजन के बीच उनकी किस्मत ने करवट ली है और वह अपने बेस प्राइस यानी 20 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं। 25 वर्षीय अर्पित का फर्स्ट क्लास करियर अब तक काफी अच्छा रहा है। अर्पित ने 15 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 44 विकेट चटकाए हैं। वहीं लिस्ट ए करियर में उनके नाम 12 मैचों में 11 विकेट दर्ज हैं।

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लखनऊ ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 जीत और एक हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल पर लखनऊ की टीम दूसरे पायदान पर है। टीम के सभी खिलाड़ी रंग में नज़र आए हैं, ऐसे में इस सीजन शायद ही LSG का हिस्सा बनने के बावजूद अर्पित गुलेरिया को मैदान पर आकर प्रदर्शन करने का मौका मिले।

बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का अगला मुकाबला शनिवार (15 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के साथ अपने होम ग्राउंड यानी इकाना स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला जीतकर LSG की टीम टेबल के टॉप पर विराजमान होना चाहेगी। पंजाब किंग्स ने अब तक 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार का सामना किया है, ऐसे में PBKS भी विपक्षी टीम को उनके घर पर मात देने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें