Kane Williamson IPL 2026 से जुड़े लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ, फ्रेंचाइजी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने घोषणा की है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ रणनीतिक सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। बता दें कि वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम होने के बावजूद भी पिछले सीजन लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी, जिसमें ऋषभ पंत का नाम भी शुमार है, जिसमें फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में विलियमसन को किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
बता दें कि इस साल विलियमसन एएस टी-20 लीग में संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली टीम डरबन सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे।
35 साल के विलियमसन अभी भी न्यूजीलैंड के एक्टिव इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, हालांकि उन्होंने दुनिया भर में फ्रेंचाजी लीग खेलने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने का फैसला किया। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 105 टेस्ट मैच में 9276 रन औऱ 173 वनडे मैच में 7236 रन बनाए हैं।
विलियमसन से पहले भरत अरुण भी गेंदबाजी कोच के रूप में लखनऊ की टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह चार साल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईपील में विलियमसन लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे औऱ उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम 2018 के फाइनल में भी पहुंची थी। उस सीजन 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। इसके बाद वह गुजरात टाइटंस की टीम की भी हिस्सा रहे औऱ अब लखनऊ की टीम में हेड कोच