WBBL: किस्मत वाली थी Ellyse Perry! गेंद लगी स्टंप्स पर लेकिन बेल्स टस से मस नहीं; VIDEO
महिला बिग बैश लीग (WBBL 2025) में एक बेहद अनोखा और अविश्वसनीय पल देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी स्टंप्स पर गेंद लगने के बावजूद आउट नहीं हुईं। गेंद सीधी स्टंप्स पर जाकर लगी, लेकिन बेल्स हिली तक नहीं। इस लाइफलाइन का फायदा उठाते हुए पेरी ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक पूरा किया।
महिला बिग बैश लीग 2025 (WBBL) में रविवार (7 दिसंबर) को ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को हैरान कर दिया। सिडनी सिक्सर्स की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुईं और इस चमत्कारी मौके ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
यह घटना सिडनी सिक्सर्स औरएडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए WBBL के 40वें मुकाबले में पहली के दौरान 17वें ओवर में हुई, जब पेरी 91 (59 गेंद)* पर बल्लेबाज़ी कर रही थीं। एडिलेड स्ट्राइकर्स की स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंगटन की गेंद उन्होंने कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद का अंदरूनी भाग सीधे स्टंप्स से टकराया। सभी को लगा कि पेरी आउट होंगी, लेकिन बेल्स हली तक नहीं और वह क्रीज़ पर बनी रहीं।
VIDEO:
इस लाइफलाइन का फायदा उठाते हुए पेरी ने अपने बल्ले से फिर तूफानी अंदाज़ दिखाया और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 111 रन (71 गेंद, 16 चौके और 3 छक्के) बनाए और सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173/4 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
उनके साथ ओपनिंग करने उतरी सोफिया डंकली ने भी शानदार 54 रन (40 गेंद) बनाए और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंत में मैच रोमांच पर पहुंच गया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से लॉरेन चीटल और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट चटकाए और स्ट्राइकर्स को 172/7 पर रोककर टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई।