महिला बिग बैश लीग (WBBL 2025) में एक बेहद अनोखा और अविश्वसनीय पल देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी स्टंप्स पर गेंद लगने के बावजूद आउट नहीं हुईं। गेंद सीधी स्टंप्स पर जाकर लगी, लेकिन बेल्स हिली तक नहीं। इस लाइफलाइन का फायदा उठाते हुए पेरी ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक पूरा किया।

Advertisement

महिला बिग बैश लीग 2025 (WBBL) में रविवार (7 दिसंबर) को ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी को हैरान कर दिया। सिडनी सिक्सर्स की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी गेंद स्टंप्स पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुईं और इस चमत्कारी मौके ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

Advertisement

यह घटना सिडनी सिक्सर्स औरएडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए WBBL के 40वें मुकाबले में पहली के दौरान 17वें ओवर में हुई, जब पेरी 91 (59 गेंद)* पर बल्लेबाज़ी कर रही थीं। एडिलेड स्ट्राइकर्स की स्पिनर अमांडा-जेड वेलिंगटन की गेंद उन्होंने कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद का अंदरूनी भाग सीधे स्टंप्स से टकराया। सभी को लगा कि पेरी आउट होंगी, लेकिन बेल्स हली तक नहीं और वह क्रीज़ पर बनी रहीं।

VIDEO:

इस लाइफलाइन का फायदा उठाते हुए पेरी ने अपने बल्ले से फिर तूफानी अंदाज़ दिखाया और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 111 रन (71 गेंद, 16 चौके और 3 छक्के) बनाए और सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173/4 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

उनके साथ ओपनिंग करने उतरी सोफिया डंकली ने भी शानदार 54 रन (40 गेंद) बनाए और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंत में मैच रोमांच पर पहुंच गया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से लॉरेन चीटल और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट चटकाए और स्ट्राइकर्स को 172/7 पर रोककर टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार