WATCH: ल्यूक वुड की ये गेंद दिला देगी वसीम अकरम की याद, एलेक्स हेल्स तो क्या शायद कोई भी ना खेल पाता ये गेंद

Updated: Sun, May 28 2023 12:46 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने एक ऐसी गेंद डाली है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। शनिवार (27 मई) को लंकाशायर और नॉटिंघमशायर के बीच टी20 ब्लास्ट मुकाबले के दौरान वुड ने एक शानदार इनस्विंगिंग यॉर्कर डाली जिसका एलेक्स हेल्स के पास कोई जवाब नहीं था। वुड की इस गेंद में इतनी रफ्तार और स्विंग थी कि हेल्स की ऑफ स्टंप भी हवा में नचा उठी।

वुड की इस इनस्विंग यॉर्कर की तुलना अपने समय के महान स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम से भी की जा रही है। यहां तक कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस गेंद को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ यॉर्कर्स में से एक कह रहे हैं। ल्यूक वुड की इस गेंद को आप जितनी बार भी देखेंगे आपका दिल नहीं भरेगा यहां तक कि एलेक्स हेल्स को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ।

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद लंकाशायर ने 4 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लंकाशायर के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और ल्यूक वेल्स ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़कर उन्हें अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद फॉर्म में चल रहे डेरिल मिचेल ने नाबाद 85 रन बनाकर लंकाशायर को 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में मदद की। न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने सिर्फ 41 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। नॉटिंघमशायर के लिए, बाएं हाथ के स्पिनर समित पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 41 रन देकर 2 विकेट लिए।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इसके बाद जब नॉटिंघमशायर की टीम 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अपने ओपनर्स से अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन ल्यूक वुड ने एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड करके नॉटिंघमशायर को बड़ा झटका दे दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज को शून्य पर आउट कर दिया। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें