IND vs ENG: 'पुणे में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मैच', वनडे सीरीज को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

Updated: Tue, Mar 02 2021 15:38 IST
Indian Cricket Team (Image Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी और इस सीरीज के आयोजन के लिए महाराष्ट्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। हालांकि तीनों मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे। लेकिन महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इन मैचों को खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है।

यह फैसला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विकास काकातकर की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के गवरनिंग काउंसिल के अध्यक्ष मिलिंद नार्वेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।

एमसीए ने कहा, "मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए इन मैचों को बिना दर्शकों के ही आयोजित कराने को मंजूरी दी गई है।"

भारत और इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के बाद पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें