महेला जयवर्धने लेंगे टेस्ट क्रिकेट से सन्यास
14 जुलाई । श्रीलंका के महान बल्लेबाज महला जयवर्धने ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लेगें।
महैला जयवर्धने ने एक प्रैस रीलिज जारी कर कहा कि यह एक आसान निर्णय नहीं था । 18 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य और सम्मान की बात है। लेकिन मुझे लगता है कि ये सही समय है।
इंडिया अगले महीने 4 अगस्त से 18 अगस्त तक पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसी साल श्रीलंका के ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जयवर्धने ने ट्वंटी 20 क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया था। जयवर्धने फिलहाल वन डे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
जयवर्धने ने अगस्त 1997 में इंडिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। कोलंबो में खेले गए इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 952 रन बने थे। इस मैच में जयवर्धने ने 66 रन की पारी खेली थी। जयवर्धने ने अब तक 145 टेस्ट मैचे खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.18 की औसत से 11493 रन बनाए हैं। इसमें 33 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।
(Cricketnmore Team)