इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टी-20 में ये 2 रिकॉर्ड बनाएंगे महेंद्र सिंह धोनी
8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली। इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
1500 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय
अगर इस मैच में धोनी 13 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे। वह कोहली,रोहित,रैना के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 18वें बल्लेबाज बन जाएंगे। धोनी के नाम 92 मैचों की 80 पारियों में 37.17 की औसत से 1487 रन है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
कैचों का अर्धशतक
धोनी इस मैच में एक कैच पकड़ते ही इतिहास रच देंगे। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। इस मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर दिनश रामदिन (35 कैच) और फिर क्विंटन डी कॉक (30 कैच) हैं।